ग्राम साथिनों ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक दीपचन्द खैरिया को सौपा ज्ञापन
विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांगो को रखने का दिया आस्वाशन
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) पंचायत समिति की लगभग आधा दर्जन ग्राम साथिनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधायक दीपचन्द खैरिया को ज्ञापन सौपा। दिए गए ज्ञापन में बताया कि एक ग्राम साथिन 5,6 गांवो में फील्ड वर्क कर महिलाओं को घरेलू हिंसा, बाल-विवाह शिक्षा से वंचित बालिकाओ को शिक्षा से जोड़ना, किशोरी बालिकाओ के मंडल बनाकर समय समय पर स्वास्थ्य जांच करवाना एवं साफ सफाई के बारे में समझाना, समाज मे फैल रही कुरीतियों को मिटाना, ग्राम स्तर पर एसएचजी के ग्रुप बनाकर महिलाओं को सरकारी योजना का लाभ दिलाना, पीड़ित महिलाओं जाजम बैठक आयोजित कर महिला सुरक्षा सलाह केंद्र तक पहुंचा कर उनकी समस्या का समाधान करवाने सहित अन्य जानकारी मुहेया करवाए जाने का कार्य किया जाता है। रविवार को ग्राम साथिनों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि ग्राम साथियों को नियमित राज्य कर्मी बनाने, जब तक नियमित राज्य कर्मचारी नही हो जाए न्यूनतम मजदूरी 18 हजार दिलाने, ग्राम पंचायतों पर नियमित स्थल दिलाने, यात्रा भत्ता दिलाने, जाजम बैठकों का भुगतान दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। इस पर विधायक दीपचन्द खैरिया ने आस्वाशन देते हुए कहा कि जल्द ही इस विषय पर मुख्यमंत्री से मिलकर उचित मांगो का समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत चिकानी साथिन जिन्नी कुमारी, किथुर कंचन, कोलगाव ओमवती शर्मा, खानपुर मेवान सन्तोष, महरमपुर बलविंद्र, बम्बोरा शीला देवी आदि मौजूद रही।