पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहुजा ने श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के लिए नौगांवा में किया जनसंपर्क
नौगावां (रामगढ़,अलवर,राजस्थान/ विपिन महंदीरत्ता) श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के अन्तर्गत रामगढ के पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञान देव आहुजा ने नौगांवा कस्बे में जनसंपर्क किया। इस अभियान में राजरानी पत्नी स्वर्गीय श्री भूपू सरपंच राजाराम कपूर निवासी मौहम्मदपुर ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 101100 की राशि का चैक भेंट किया ।यह चैक उनके सुपुत्र रविन्द्र कपूर व रवि कपूर के द्वारा एक लाख एक सौ ग्यारह रुपये का चैक पूर्व विधायक को सौंपा गया। इसके अलावा किसन फ़ूड प्रोडक्ट नौगांवा के मूलचंद ने इकतीस हजार एक सौ इकतीस रुपये का चैक पूर्व विधायक को दिया एवं हेमन्त जांगिड़ ने छत्तीस हजार व लखन गुर्जर ने पचपन हजार रुपए मंदिर निर्माण के लिए समर्पित किए।
पूर्व रामगढ विधायक ज्ञान देव आहूजा ने बताया कि हिंदुओ के आराध्य, दसरथ नंदन राम का मंदिर बनने का 492 वर्ष पूर्व जो सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था अब वो पूरा होने जा रहा है।शीघ्र हीअयोध्या में एक बहुत बडा तीर्थ क्षेत्र बनकर तैयार होगा।उनकी शुद्धता व सात्विकता के मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि एकत्र कर रहे है। गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपनी क्षमता के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पितं कर रहा है। नौगांवा कस्बे से मंदिर निर्माण के लिये लगभग 6 लाख रुपए की निधि एकत्रित की गई है। उनके साथ रवि कपूर, हेमन्त जांगिड़, विपिन मेंदीरत्ता, तेज सिंह संजय जैन, सूरज सिनसिनवार, मांगे लाल मौजूद रहे।