तखतगढ़ स्कूल में मनाया बाल दिवस: पंडित जवाहरलाल को दी श्रद्धांजलि
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खा) तखतगढ़ कस्बे में संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी मीडियम में 14 नवंबर सोमवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रुप में मनाईं गई , विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों ने पंडित घरों के चित्र पर श्रद्धालुओं सुमन अर्पित किए, इस अवसर पर विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता तथा खाने पीने की स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, चित्र पर फूल माला व दीप धूप चढ़ाकर विधिवत अर्चना की गई। कार्यक्रम का आरंभ सेजल व अंजली की जोड़ी ने ,हो शुभारंभ ,, नृत्य के साथ किया । कार्यक्रम अरविंद कुमार, ललिता कुमारी, दीपिका कुमारी माली , 12 वीं कला भंवरी कुमारी , जयंतीलाल,12 वीं कला गिरीश सुथार , 12 वाणिज्य , विनोद कुमार दसवीं अप्सरा , 8 वीं , दिव्यांग 7 वीं सोनम, संयम एवं मोक्ष 6 ठी , कक्षा , के विद्यार्थियों ने भाषण, कविता कहानी आदि की प्रस्तुतियां दीं । इस अवसर पर अध्यापक बाबूलाल सुथार, बृजेश सिंह यादव, प्रधानाध्यापक द्वारा पेन का पुरस्कार दिया गया , अगले कार्यक्रम में अध्यापक प्रेम सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण करेंगे ।कार्यक्रम संचालन अध्यापक दलवीर सिंह बलाना द्वारा किया गया