जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में चौथे दिन भी तखतगढ़ के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खा ) तखतगढ़ संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीरंदाजी प्रतियोगिता में आज चौथे दिन कार्यक्रम समापन 19 गांवों से 113 छात्र छात्राओं टीमों द्वारा अपना दमखम दिखाया । प्रतियोगिता के संयोजक एवं नोडल प्रभारी प्रधानाचार्य श्यामसुंदर लौहार ने बताया कि खिलाड़ियों का हौसला देखते ही मन रहा है खिलाड़ियों का अनुशासन तरीके मैच को तीरंदाजी करते हुए नजर आए खेल मैदान में खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सुमेरपुर प्रत्याशी डा रंजू रामावत ने अपने हाथों से साधा निशाना व प्रतियोगिता स्थल पर निरीक्षण किया उन्होंने इस तीरंदाजी खेल को खेलों भावना से खेले और आगे बढ़े।
चार दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का चौथे दिन हुआ समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित।
10 से 13 नवंबर तक चार दिवसीय जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तरीय 17/19 आयु वर्ग छात्र / छात्र छात्राओं की तीरंदाजी प्रतियोगिता के चौथे दिन रविवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि एआईसीसी प्रत्याशी डा रंजू रामावत , सी बी ओ धनाराम सोलंकी एवं स्थानीय भामाशाह जब्बर सिंह तलवाड़ा, कमलेश रावल , एवं जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में तीरंदाजी प्रतियोगिता कार्यक्रम स्थल समापन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को ट्रॉफी देखकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीबीओ धनाराम सोलंकी ने अपने उद्बोधन मैं कहां की सभी टीमों ने अच्छा खेल दिखाया है , प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को उन्होंने बहुत-बहुत बधाई दी। द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को मेहनत कार आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सभी टीमों ने खेल को खेल की भावना से खेला जाए। विद्यालय परिवार द्वारा आए हुए सभी मेहमानों व भामाशाह जनप्रतिनिधियों का माला व साफा मोमेंटो देकर सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य एवं संयोजक श्यामसुंदर लोहार , प्रतियोगिता निमंत्रण प्रभारी मीठालाल जोशी प्रधानाध्यापक दलवीर सिंह, जितेंद्र सिंह राठौड़, प्रेम सिंह, शिक्षक वह भामाशाह जब्बर सिंह तलवाड़ा, कमलेश रावल, छोगाराम देवासी, पार्षद देवाराम चौधरी , हडवत सिंह एडवोकेट यूथ कांग्रेस सुरेश देवासी , महामंत्री सुभाष मेवाड़ा , प्रवीण कुमार कुमावत, मीडिया प्रभारी रमेश माली , तगाराम हिरागर , अन्य गण मौजूद रहे