जैनपुरवास में हत्या करने के प्रयास से गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के द्वारा आपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना व उप पुलिस अधीक्षक बहरोड़ के नेतृत्व में 16 अगस्त को जैनपुरवास में एक युवक को गोली मारने को लेकर दर्ज प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उपनिरीक्षक कैलाशचन्द के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। जिस पर 4 सितंबर को मुलजिम नरेश कुमार गुर्जर निवासी जैनपुरवास को गिरफ्तार किया गया। घटना के विवरण के अनुसार 16 अगस्त को रात्रि 9 बजे परिवादी राकेश कुमार रावत ने पर्चा बयान किया था कि 16 अगस्त देर रात साढ़े 9 बजे वह मुकेश कुमार की दुकान पर डीजल के पैसे देने गया था। परंतु दुकान बंद थी इसलिए वापिस घर आ रहा था। नर्सिंग मेडिकल के पास चार व्यक्ति खड़े थे। उन्होंने मेरे डंडा लकड़ी की मारी। मैं मोटरसाइकिल को संभाल कर मेरे ताऊ कैलाश के मकान के सामने मोटरसाइकिल को सड़क पर छोड़ कर घर के अंदर घुस गया। जैसे ही मैं मकान के बरामदे में गया तो नरेश गुर्जर, प्रकाश गुर्जर और उसके दो अन्य साथी गांव के ही थे। नरेश ने मेरे दाहिने पैर की जांग सामने गोली मार दी और गोली मारने के बाद चारों वापिस भाग गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। एफआईआर के नामजद आरोपी नरेश व प्रकाश की तलाश में थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन कर नरेश कुमार को तफ्तीश के बाद गिरफ्तार किया गया है अनुसंधान जारी है।