सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लोहार्गल के सूर्य कुंड में लगाई डुबकी: भगवान सूर्यनारायण के दर्शन कर मंदिरों में किया दान पुण्य
बड पूजनी अमावस्या पर घरों में महिलाओं ने की पूजा अर्चना, दिन भर रहा दान पुण्य का दौर जारी
उदयपुरवाटी (झुञ्झुणु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में सोमवार को सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड में डुबकी लगाकर स्नान किया l सूर्य कुंड में स्नान करने के बाद सूर्य नारायण मंदिर में भगवान सूर्य देव के दर्शन कर मन्नत मांगी l सूत्रों से प्राप्त समाचारों के अनुसार सूर्य कुंड में डुबकी लगाते समय कुछ आमुक महिलाओं के गले के आभूषण भी टूटने के समाचार प्राप्त हुए हैं l काफी दूरदराज से आई हुई महिलाएं रास्ते में भजन कीर्तन करती चल रही थी l सोमवती अमावस्या होने के कारण भीड़ काफी संख्या में रही आम रास्तों के अगल-बगल में वाहनों की लंबी दूर तक कतारें देखने को मिली l सोमवती अमावस्या पर लोहार्गल में लोहार्गल पंचायत की तरफ से भी अच्छी खासी व्यवस्था देखने को मिली l लोहार्गल के युवा सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत उर्फ जैकी व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रहे थे l
वहीं कई सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह ठंडा पेय पदार्थों की श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई थी l लोहार्गल धाम के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दान पुण्य कर पुण्य कमाया l बात करें लोहार्गल के प्रसिद्ध आचार की तो सोमवती अमावस्या पर आचार् की दुकानों पर भी आचार् खरीदने वाले लोगों की काफी भीड़ रही l लोहार्गल में जिनगर धर्मशाला के पास दौलत राम जीनगर स्वयं अपने हाथों से पैदल राहगीरों को पानी पिला रहे थे l पुलिस प्रशासन की तरफ से भी अच्छी खासी व्यवस्था दिखाई दी l