बूंदी में झोलाछाप डॉक्टरो के खिलाफ आयुष व स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही, मचा हड़कंप

कोरोना के दौर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले डॉक्टरों के क्लीनिकों पर टीम ने की छापेमारी

Jun 19, 2021 - 12:14
 0
बूंदी में झोलाछाप डॉक्टरो के खिलाफ आयुष व स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही, मचा हड़कंप

राजस्थान के बूंदी जिले के देई एवं नैनवा कस्बे में झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य  के साथ खिलवाड़ किए जाने  की शिकायतों के क्रम में औषधि नियंत्रण संगठन एवं चिकित्सा विभाग के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर देई एवं नैनवा कस्बे में संचालित झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर छापामार कार्यवाही की गई मौके पर नैनवा बस स्टैंड के सामने संचालित लोकेश कुमार चौहान के द्वारा संचालित क्लीनिक पर औषधि नियंत्रण अधिकारी योगेश कुमार व  दिनेश कुमावत एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार मीणा के द्वारा छापामार कार्यवाही की गई तथा चिकित्सा अभ्यास के लिए उपयोग में ली गई औषधियों एवं अन्य चिकित्सीय उपकरणों को  टीम द्वारा जप्त किया गया तथा कार्यवाही की  गई ,जिस पर आगे कार्यवाही कर डॉक्टर सुरेंद्र कुमार मीणा द्वारा राज्य सरकार के नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई  हेतु प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।उच्च अधिकारियों को भी रिपोर्ट किया जाएगा। मौके पर टीम द्वारा छापामार कार्रवाई करने से देई एवं नैनवा कस्बे में संचालित अन्य झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। एवं सभी डॉक्टर अपने किलनिक बंद करके भाग गए टीम के सदस्य औषधि नियंत्रण अधिकारी बूंदी योगेश कुमार ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रखेंगे तथा जो क्लिनिक के अवैध झोलाछाप डॉक्टर  क्लीनिक बंद करके भाग गए अगली बार सीधे उन्हीं पर कार्यवाही की जाएगी जिससे कि इस प्रकार गैर कानूनी रूप से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  करने वाले व्यक्तियों पर लगाम लगाई जा सके  तथा उनके ऊपर साथ में कानूनी कार्रवाई कर सजा भी दिलवाई जा सके टीम में अन्य सदस्य डॉक्टर वेदांती सक्सेना एवं औषधि नियंत्रण अधिकारी बून्दी दिनेश कुमावत भी शामिल थे

  • रिपोर्ट:- राकेश नामा 


   

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................