गोविन्दगढ़ क्षेत्र में बिजली विभाग की कार्रवाई, बकायदाराें के 45 ओर कनेक्शन काटे ,4 थ्री फेस ट्रांसफार्मर उतारे
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित खेडापति) जयपुर वितरण विद्युत निगम सब डिवीजन गोविंदगढ़ के द्वारा विद्युत बिलों का बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर विधुत विभाग ने कार्यवाही करते हुए गोविन्दगढ़, भैसडावत, इंदपुर, बरवाड़ा एवं सिरमौर क्षेत्र में बिजली का कनेक्शन काट दिये गए ।
गोविंदगढ़ कस्बे में विद्युत विभाग ने बिजली बिलो के बकायादारों पर कनिष्ठ अभियंता बड़ौदामेव संदीप मीणा व लाइनमैन लोकेंद्र सिंह एवं सुभाष यादव के द्वारा कार्रवाई करते हुए 2.50 की रिकवरी की गई साथ 8 लाख रुपए के बकायादारो पर कार्रवाई करते हुए 45 विद्युत कनेक्शन काट दिए
कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार यादव ने बताया कि गोविंदगढ़ सबडिवीजन में 4.5 करोड़ रुपये के बिजली बिल बकाया है। आज विधुत विभाग ने कार्यवाही करते हुए इंदपुर,बरवाड़ा एवं सिरमौर क्षेत्र से 2 16 kva एवं 2 25kva के थ्री फेस ट्रांसफार्मर उतारकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं से अपील भी की है कि वह अपनी बकाया राशि को जल्द से जल्द भुगतान करें क्योंकि यह अंतिम सप्ताह चल रहा है जिसमें की बकाया भुगतान किया जा सकता है अन्यथा उन पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगीविद्युत विभाग ने बिजली बिलों के भुगतान के लिए प्रातः 9:00 बजे से 6 बजे तक बिजली के बिलो भुगतान के लिए कार्यालय खुले रहेंगे साथ ही 31 मार्च तक कोई अवकाश नही हैं और विद्युत विभाग प्रतिदिन कार्यवाही करेगा