नीमराणा-मुण्डावर में शहीदो की याद में 90वें शहादत दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन
नीमराणा-मुण्डावर (अलवर, राजस्थान/ चरण सिंह) मुण्ड़ावर उपखण्ड पर स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह सुखदेव सिंह राजगुरु की पुण्यतिथि पर स्कूल परिसर में उनके फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और अहिंसा यात्रा स्कूल से एसडीएम कार्यालय होते हुए पंचायत समिति तक निकाली गई और उसके बाद पंचायत समिति परिसर के मीटिंग हॉल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया वह 2 मिनट का मौन धारण किया गया जिसमें उपखंड के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण शामिल हुए.अहिंसा यात्रा को ब्लॉक संयोजक महेश गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत,तहसीलदार मुण्ड़ावर,रोहिताश पारीक, विनोद धवन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,सहसंयोजक सुरेश शर्मा जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नीमराना कस्बे में मंगलवार को राजकीय सीनियर सैकंडरी विद्यालय में शहीद ए - आजम भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव के बलिदान दिवस पर एक गोष्ठी आयोजित की गई।संगोष्ठी से पूर्व शहीद-ए-आजम भगत सिंह के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राफेल्स यूनिवर्सिटी के कवि ग्रोवर समाजसेवी एवं विशिष्ठ अतिथि संदीप दुघेड़िया,नवीन कुमार, युवा नेता रिंकू बड़सीवाल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य लीलाराम ने की।कार्यक्रम में राफेल्स यूनिवर्सिटी के कवि ग्रोवर ने विद्यार्थियों को बताया कि शहीद भगत सिंह के बचपन से ही स्कूली शिक्षा से ही क्रांति की ज्वाला पूरे भारत में फैल चुकी थी उन्होंने अपना जीवन देशहित के लिए निछावर कर दिया।इनके त्याग तपस्या और बलिदान से प्रेरणा लेकर अपना उज्जवल भविष्य बनाएं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संदीप दुघेड़िया,युवा नेता रिंकू बड़सीवाल ने संबोधित करते हुए कहां की युवाओं को आगे आकर देश हित में कार्य करना चाहिए ,जिससे क्रांतिकारी युवाओं को इन शहीदों के बताए रास्ते पर चलना चाहिए इस मौके पर रामकिशन यादव कपिल यादव ,योगेंद्र सिद्धार्थ धर्मवीर यादव व्याख्याता,भूपेंद्र यादव ,नरेंद्र ,राजबाला संतोष ,सुलोचना आदि मौजूद रहे।