प्रबोधकों की पदोन्नति पर जिलाध्यक्ष गैसावत सहित अन्य का किया सम्मान
मकराना (नागौर, राजस्थान) राज्य सरकार द्वारा 5000 प्रबोधक को वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नत करने पर अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ शाखा मकराना द्वारा नागौर जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत का सम्मान समारोह पूर्वक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर प्रदेश कार्यालय मंत्री मोहम्मद यूसुफ नकवी ने कहा कि लंबे समय से संगठन द्वारा प्रबोधकों की पदोन्नति को लेकर मांग की जाती रही है। इस संबंध में पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को प्रबोधकों ने निवेदन किया था जिसको लेकर गैसावत ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर प्रबोधक संघ की उचित मांगों पर हेतु अवगत करवाया था। जिस पर राज्य सरकार ने प्रबोधकों की लंबित मांग पर 5000 पदों पर पदोन्नति कर वरिष्ठ प्रबोधक बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि सरकार ने सदैव कर्मचारी वर्ग के हितों का ध्यान रखा है।
मकराना ब्लॉक के 94 प्रबोधक में से 48 वरिष्ठ प्रबोधकों को पदोन्नति दी गई है। इस अवसर पर पूर्व विधायक गैसावत के साथ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरा राम डूडी, पीसीसी सदस्य मोहम्मद अयूब, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, अनवार अहमद गहलोत सहित अनेक का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश कार्यालय मंत्री मोहम्मद यूसुफ नकवी, रमेश चंद घोटिया, शंकर सिंह राठौड़, जगदीश प्रसाद छंगाणी, नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार भाटी, कैलाश चंद, भगवती सिंह, आनंद कुमार आर्य, प्रेमचंद, सुरेंद्र सिंह, देवीलाल बंजारा, महेंद्र कुमार सैन, इम्तियाज अली, गयूर अहमद खत्री, हेमराज चावला, श्यामलाल, अब्दुल रऊफ, शाहनवाज हुसैन सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।