घाटा भाॅवर व लक्ष्मणगढ मे स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा दुकानों पर की गई कार्यवाही
मिष्ठान भंडार की दुकान से 20 किलो मिलावटी कलाकंद कराया नष्ट
अलवर (राजस्थान/जीतेन्द्र जैन) राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा खेड़ली के घाटा भाॅवर व कठूमर और लक्ष्मणगढ कस्बे मे तीन मिष्ठान भण्डाराे की दुकानों पर सैपल कर बीस किलाे कलाकंद नष्ट कराने की कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लक्ष्मणगढ उपखंड अधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आसमदीन खान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम लक्ष्मणगढ व खेडली के घाटा भावर व कठूमर कस्बे में पहुंची जहां विभागीय टीम द्वारा लक्ष्मणगढ मे तीन मिष्ठान भण्डार की दुकानों कार्यवाही की। वही खाघ सुरक्षा अधिकारी आसमदीन खान ने बताया की लक्ष्मणगढ मे सैनी मिष्ठान भण्डार पर मिठाई के सैपल लिए और राजू साहू मिष्ठान भण्डार व जाेधपुर मिष्ठान भण्डार से बीस किलाे माैके पर कलाकंद नष्ट कराने की कार्रवाई की गई। उन्हाेने बताया की शिकायत पर कठूमर व खेडली के घाटा भाॅवर मे मंदिर के सामने दुकानाे पर हल्की क्वालिटी की मिष्ठाईया मिली। जहाॅ से बर्फी मिठाई का एफएसएस एक्ट मे नमूनीकरण कर सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्हाेने बताया की खेडली मे पूछताछ की। परंतु उस नाम की काेई भी फर्म माैजूद नही मिली। इस माैके डेयरी विभाग के अधिकारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।