देश को समग्र विकास की ओर ले जाने वाला बजट - कोली
भरतपुर (राजस्थान/जीतेन्द्र जैन) कोराेना महामारी के कारण उपजी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इस बजट में भारत को समग्र की ओर अग्रसर करने तथा प्रत्येक वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है।
वही वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट पर भरतपुर सांसद रंजीता काेली ने कहा कि वर्ष 2022-23 का बजट आम जन में युवाओ के लाभ का बजट है। इस बजट से 60 लाख युवाओ को नौकरी दी जायेगी। हमारी सरकार सशस्त्र बलों में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्ध है। जिसके लिये 2022-23 के लिए बजट का 68 प्रतिशत घरेलू उद्योग के लिए निर्धारित किया गया है। जो 2021-22 में 58 प्रतिशत ही था
इससे मेक इन इण्डिया को बढ़ावा मिलेगा। स्वदेशी निर्मित 400 वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी। जिसके लिये तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गाे टर्मिनल तैयार होगे। इससे इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना कम तहत 2022-23 में 80 लाख आवासो के लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है, जिससे आवास से वंचित परिवार को अपनी छत मिल सकेगी।
सांसद ने बताया कि रोजमर्रा केे उपयोग की वस्तुऐ यथा यथा जूते-चपल, कपडा,मोबाइल फोन, चार्जर के साथ किसानो के लिये खेती के उपकरण सस्ते होने से आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। हर घर,नल से जल योजना के लिए वर्ष 2022-23 में 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
आम जन को सड़क परिवहन की सुविधा के लिए 2022-23 के बीच नेशनल हाईवे की लंबाई 25,000 किमी तक बढ़ाई जाने का प्रावधान रखा गया है। इससे हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
किसानो को लिये MSP के लिए 2.7 ल़ाख करोड़ रुपए दिये जाने के साथ तिलहन की खेती को बढ़ाव़ा दिये जाने एवं फल, सब्जी किस़ानों के लिए नए पैकेज लाए जाने का प्रावधान रखा गया है।
डाकघर कोर बैंकिंग सेवा प्रारम्भ किये जाने आमजन को सीधा इसका लाभ मिलेगा और बैको पर काम का दबाब कम होगा। इससे 1.5 लाख डाकघर ऑनलाइन जुड़ जायेगे। इसके साथ ही डाकघरों में एटीएम की सुविधा का लाभ भी मिलेगा।
400 वंदे भारत ट्रेनें, 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स, 25,000 KM हाइवे, 60 KM लंबे 8 रोपवे, 60 लाख नौकरियां, 80 लाख नए घर, खेती में हाईटेक टेक्नॉलोजी, ऑनलाइन यूनिवर्सिटी, 200 पीएम-ई एजुकेशन चैनल, तीन करोड़ परिवारों तक नल से जल वाला ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है।
ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा। जानकारी सासंद निजी सचिव दीपक कुमार ने दी