गोविंदगढ़ मे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत हुई कार्यवाही, 4 स्थानो से लिए सैंपल
गोविन्दगढ़ (अलवर/राजस्थान)
खाद्यविभाग की टीम ने दीपावली के त्योहार को देखते हुए कस्बे की मिढाई की दुकानों में खाद्य सामग्री की जांच की। तहसीलदार सुरेश चंद शर्मा के नेतृव मे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत फूड इंस्पेक्टर आसम खान की टीम के आने से दुकानों में खलबली मच गई। टीम ने कई दुकानों पर जांच की और 4 दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। खाद्य विभाग की टीम सुरेश चंद शर्मा के नेतृव दोपहर को कस्बे में पहुंची।
खाद्य निरीक्षक आसम खान ने बताया कि गोविंदगढ़ कस्बे में मनीष मिष्ठान भंडार से कलाकन्द, जैन मिष्ठान भंडार से कलाकन्द व दूध, अग्रवाल मिष्ठान भंडार से मावा का एवं रमन ट्रेडर्स से पेठे के सैंपल लिए गए साथ ही टीम के द्वारा अग्रवाल मिष्ठान भंडार से दूषित बर्फी कलाकंद का चूरा जो कि लगभग 20 किलो के लगभग था उसे नष्ट कराया गया और 10 किलो के लगभग गुलाब जामुन दूषित मिले जिन्हें नष्ट कराया गया है और सभी को साफ सफाई के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए सभी दुकानदारों के लाइसेंस भी चेक किए गए हैं खाद्य विभाग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी खाद्य विभाग की टीम के सैंपल इन की कार्रवाई के चलते गोविंदगढ़ कस्बे में अन्य व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और व्यापारियों में हड़कंप मच गया