विधुत निगम के छापामार दल ने गोविन्दगढ़ क्षेत्र में कार्रवाई कर पकड़ी लाखों की बिजली चोरी
बिजली चोरों पर किया 6.5 लाख का जुर्माना अब लगेंगी बिजली चोरी व ट्रांसफार्मर फुकने पर लगाम
गोविन्दगढ़ (अलवर)
26 जून । गोविन्दगढ़ तहसील क्षेत्र में विधुत निगम की ओर से गोविन्दगढ़ कस्बा सहित गाँवो में भी बिजली चोरों के विरूद्ध विशेष धरपकड़ अभियान चलाकर घरेलू बिजली चोरी के 43 मामले पकड़े।जिससे घरेलू बिजली चोरी करने वाले लोगों सहित अन्य लोगों में भी खासा हड़कंप मच गया।कई लोगों ने तो आनन फानन में अपने जम्फरो को हटाने की भी कोशिश की लेकिन ऐसे लोग छापामार टीम की पकड़ से बच नहीं सके थे।
विधुत निगम के कनिष्ठ अभियंता विपलेश शर्मा ने बताया कि आज दिनांक 25 जून को गोविंदगढ़ सबडिवीजन में विधुत चोरी करते पकड़े गए 43 लोगो पर 6.5 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए निगम की 6 टीमें रामगढ़ ,बगड़ मेंव, गोविंदगढ़ , थानागाजी ,उमरेंण ,मालाखेड़ा गठित कर अलग अलग कार्रवाई की गई और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। कनिष्ठ अभियंता के अनुसार गोविन्दगढ़ कस्बे की विभिन्न कॉलोनियों सहित गाँव रामबास, मारकपुर, मालपुर ,झारेड़ा ,भैंसडावत गांवों में यह छापामार कार्रवाई की गई ।