सक्रिय सदस्यता अभियान बना एक बड़ी मुहिम सैकड़ों गांव में आज बनाए गए सक्रिय सदस्य
आंदोलनकारियों का प्रतिनिधिमंडल कई कांग्रेसी नेताओं से मिला, कहा ब्रज की संस्कृति व पर्यावरण की रक्षा करना ही राजधर्म
ड़ीग ( आदिबद्री व कनकाचल पर्वत को खनन मुक्त कराने के लिए जारी धरने के 211 दिन शनिवार को गांव पसोपा में धरना स्थल पर आंदोलनकारियों का क्रमिक अनशन जारी रहा । शनिवार को संत मुन्ना बाबा, साधु रामइच्छा, श्री गोपाल बाबा, वैष्णव जीतू एवं श्री सिरदी क्रमिक अनशन पर बैठे। वहीं आज धरना स्थल पर जारी कथा कीर्तन में क्रमिक अनशन पर बैठे ।
शुक्रवार की देर रात आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर में कांग्रेस के कई नेताओं से मिला एवं उनसे अपील की, कि वह राजधर्म का पालन करते हुए ब्रज की संस्कृति, पौराणिक संपदा एवं ब्रज के पर्वतों की रक्षा करें जो कि हर राजनेता का दायित्व है। जिस पर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया एवं अन्य नेताओ ने आंदोलनकारियों की भावनाओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का पूर्ण आश्वासन दिया ।
शनिवार को संत ब्रज किशोर जी के नेतृत्व में जारी सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतर्गत कई गांवों में सभाएं कर लोगों को सक्रिय सदस्यता से जोड़ा गया। जिनमें बोलखेड़ा, डभाला, रांकोली आदि गांव प्रमुख रहे। अब तक लगभग 1100 से अधिक सक्रिय सदस्य बनाए जा चुके हैं। शनिवार को बोलखेड़ा में 200 से अधिक व माटुकी गांव में लगभग 100 सदस्यों ने आंदोलन की सक्रिय सदस्यता ली व सीताराम गुर्जर को बोलखेड़ा व पूर्व सरपंच रामधन को माटुकी का ग्राम सचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर उनके साथ रूपकिशोर, मोहनदास, कन्हैया दास, श्यामसुंदर दास, राजवीर भगत आदि मोजूद रहे।