अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने सरकारी कॉलेज के भवन का किया निरीक्षण
भरतपुर जिले के नगर कस्बे में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने नगर डीग रोड पर अनाज मंडी के पास बन रहे सरकारी कॉलेज के भवन का किया निरीक्षण ,इस मौके पर नगर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने भवन के नक्शा तथा मेटेरियल से संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य कोरोना करते मजदूरों की कमि से प्रभावित हुआ था जो कि अब शुरू हो गयाा है प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम केेे तहत वर्ष 2019 राजकीय महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण को लेकर 6 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी जिससे दो मंजिल निर्माण कार्य होना प्रस्तावित है फिहलाल डीग रोड प्राचीन नरसिंह भगवान पीलू की मंदिर स्थित भूमि पर भवन निर्माण कार्य संचालित है को 2020 मैं पूरा होना था कार्य लेकिन कोरोना महामारी केे मजदूरों की कमी से कार्य धीमी गति से होने पर भवन का निर्माण 7 माह पीछेेे चल रहा लोगों का कहना है कि यदि तीसरी लहर आई तो भवन का निर्माण कार्यय और पीछे हो जाएगा , वही कॉलेज कार्यवाहक मनीष गुप्ता ने बनाया कि फिलहाल सरकारी कॉलेज का संचालन 6 कमरों में हो रहा है स्टाफ के आभाव में जरूरी कार्य प्रभावित बने रहते हैं नवीन भवन का निर्माण समय पर पूरा नहीं होने से अध्ययन कार्य को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ता है । जिसको लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने संबंधित विभाग केे अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं