अपर जिलाधिकारी ने ली बैठक, गैर हाजिर अधिकारियों का वेतन काटने के दिये निर्देश
दातागंज (बदायूँ ,उत्तरप्रदेश/शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) बदायूं जिले की दातागंज तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन बदायूँ ऋतु पुनिया ने अधिकारियों की बैठक ली,अनुपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए एसडीएम से उनके 1 दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण मांग कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तदुपरांत अपरजिलाधिकारी बदायूँ ऋतु पुनिया , एसडीएम दातागंज श्रीराम शिरोमणि, पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार थापा, तहसीलदार दातागंज के साथ बाढ़ एक्स ई एन उमेश चंद्र को साथ लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुँची , उन्होंने कहा जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर इन लोगों के लिए निरंतर संपर्क बनाए रखें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो पाए , कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नावादाबदन एवं ग्राम पट्टी विजा में फंसे लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को नाव भेजकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।साथ ही बिस्कुट आदि अपने निजी खर्चे से वितरित किए।उन्होंने सख्ती के साथ सभी वीडीओ,सचिव से गावों का सर्वे करने को कहा। वही मीटिंग के दौरन उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सभी लोगों को गल्ला वितरित किया जाए , चाहे उन पर राशन कार्ड हो य न हो। किसी भी हालत में लापवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर दातागंज सी० ओ० प्रेम कुमार थापा एवं हजरतपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।