रैणी क्षेत्र मे पंचायतीराज चुनाव के दुसरे दौर मे हुआ 53.84 प्रतिशत मतदान
सबसे अधिक सेक्टर नंबर-03 , पाडा , बबेली मे 62.67 प्रतिशत व सबसे कम मतदान सेक्टर नंबर-11 बैरेर , टहटडा , परबैणी मे 47.11 प्रतिशत हुआ मतदान
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर की रैणी पंचायत समिति क्षेत्र व ग्राम पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान दोपहर 5:00 बजे तक शांतिपूर्ण रहा। मतदान केंद्रों पर अब की बार कोरोना काल को देखते हुए । उपखंड अधिकारी एवं पंचायत चुनाव अधिकारी की ओर से चिकित्सा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। पोलिंग बूथ पर चिकित्सा कर्मियों ने सबको मास्क लगाकर मतदान करने की अपील की तथा मौके पर मतदान कर्मीयो का ताप मीटर से तापमान नाप कर तथा सैनिटाइजर करके मतदान के लिए बूथ पर भेजा गया। बुजुर्गों व विकलांगों के लिए अलग से सुविधाएं की गई। समय-समय पर प्रशासन गस्त पर रहा तथा पुलिस प्रशासन के कर्मचारी अपने ड्यूटी बखूबी बहुत अच्छी तरह से निभा रहे थे। पोलिंग बूथ पर मतदाता के अलावा किसी भी व्यक्ति को पोलिंग बूथ पर आने नहीं दिया और पोलिंग बूथ से 500 मीटर की दूरी बनाए रखी।
- दोपहर 2:00 बजे तक माचाड़ी कस्बे में निम्न बूथो पर इस तरह मतदान हुआ बूथ नंबर 128 कुल मतदाता 944 मतदान हुआ 352, बूथ नंबर 129 कुल मतदाता 725 मतदान हुआ 269 ,बूथ नंबर 130 कुल मतदाता 791 मतदान हुआ 248, बूथ नंबर 131 कुल मतदाता 543 मतदान हुआ 205, बूथ नंबर 132 कुल मतदाता 589 मतदान हुआ 185, बूथ नंबर 133 कुल मतदाता 724 मतदान हुआ 157,बूथ नंबर 134 कुल मतदाता 841 मतदान हुआ 230, बूथ नंबर 135 कुल मतदाता 739 मतदान हुआ 261 इस तरह 5896 मतदाताओं मे से 1907 मतदाताओं ने दोपहर 2:00 बजे तक मत डाले तथा
रैणी क्षेत्र मे 03 बजे तक का मतदान इस प्रकार से है---
सेक्टर नंबर-01 मे पाटन , पाडा , डोरोली मे 42.21%, सेक्टर-02 मे 39.09% , सेक्टर 03 मे 53.71 , 04 मे 41.39% , 05 मे 46.6% , 06 सेक्टर मे 45.70 व 07मे 40.28 , 08 मे 36% तथा 09 सेक्टर परबैणी ईटोली मे 48.9% व सेक्टर 10 रैणी मे 41% और सेक्टर 11 बैरेर , टहटडा , परबैणी मे 25.57% एवंअलवर के रैणी क्षेत्र मे पंचायत चुनाव के दुसरे दौर मे कुल मतदान 53.84 प्रतिशत हुआ