भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार ने किया अलवर की महिला उधमियों के कार्यों का अवलोकन
अलवर (राजस्थान) भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार संजीव कुमार सिंह के द्वारा एक दिवसीय अलवर भ्रमण के दौरान स्पेक्ट्रा संस्था द्वारा विकसित की गई स्पेक्ट्रा आदर्श उत्पाद महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की गतिविधियों का निरीक्षण करने के लिए ग्राम पंचायत कस्बा डेहरा, ब्लॉक उमरैणमें महिला उद्यमियों के द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर सुरेश बाला, रामेश्वरी, बीना देवी के साथ 40 महिलायें एवम पुरुष उपिस्थत थे। साथ ही स्पेक्ट्रा संस्था द्वारा संचालित रूरल मार्ट का भी भ्रमण किया। इस रुरल मार्ट मे महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद बेचे जाते है। महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों को अतिरिक्त सचिव द्वारा सराहा गया। साथ ही फार्मर प्रोड्यूसर द्वारा संचालित दुकानों की भी जानकारी ली और उनकी भी भूरी भूरी प्रशंसा की। इससे पूर्व सर्किट हाउस अलवर पहुंचने पर उनका स्वागत कृषि विभाग, कृषि विपणन विभाग एवं नाबार्ड के अधिकारियों के द्वारा किया गया साथ ही जिला कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक अलवर के द्वारा भी स्वागत किया गया ।
सर्किट हाउस अलवर में कृषि विभाग, कृषि विपणन विभाग एवं नाबार्ड के द्वारा संचालित गतिविधियों की प्रगति पर चर्चा की ।
स्पेक्ट्रा संस्था के क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान कृषि विपणन विभाग जयपुर से पधारे पीपीएस कालरा, केसर सिंह एवं अलवर से कृषि विभाग के उपनिदेशक पीसी मीणा कृषि विपणन विभाग के उप निदेशक हारुण खान एवं नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक प्रदीप चौधरी एवं स्पेक्ट्रा संस्था के प्रदीप पुंडीर, सपना चौधरी, वेद प्रकाश, पुरषोत्तम, सर्वजीत कौर एवं राजेश उपस्थित रहे