मेवाड़ महासभा ने किया पुलिस उप अधीक्षक एवं उपायुक्त जीएसटी का स्वागत एवं सम्मान
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) श्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा) ने शिव कुमार टेलर के पुलिस उप अधीक्षक के पद पर पदोन्नति होकर भीलवाड़ा में पदभार ग्रहण करने,उनके द्वारा भ्रष्टाचारियों पर नकेल कस कर समाज का नाम गौरान्वित करने पर तथा उपायुक्त जी.एस.टी. दिनेश कुमार टेलर के उदयपुर से स्थानांतरित होकर भीलवाड़ा में पद भार ग्रहण करने पर स्वागत एवं सम्मान किया गया,यह जानकारी देते हुए महासभा के सचिव कृष्ण कुमार टेलर ने बताया कि उपरोक्त दोनों अधिकारियों द्वारा कोविड की प्रथम एवं द्वितीय लहर के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्य एवं महासभा के अभियान नर सेवा नारायण सेवा तथा आओ सकंल्प करें कोई भूखा नहीं रहें में आर्थिक सहयोग से प्रभावित होकर विठ्ठल नामदेव का ऊपर्णा,समाज की मासिक पत्रिका मेवाड़ महासभा की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया। दोनों अधिकारियों ने महासभा के अभियानों तथा मेवाड़ पत्रिका की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। उक्त कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बालमुकुंद तोलम्बिया,नगर महामंत्री संदीप लुंडर,व्यापार प्रकोष्ठ के उदयलाल छापरवाल,स्वयं सहायता के उपाध्यक्ष श्यामलाल ठाड़ा,गोपाल लाल सर्वा सागांनेर,सत्येन्द्र कावंलिया बिजयनगर,श्यामलाल छापरवाल एकलिंगपुरा,प्रदीप टेलर आदि समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इसके बाद महासभा के पदाधिकारियों ने सासंद सुभाषचंद्र बहेड़िया के निवास जाकर उनके बड़े भाई कैलाश चन्द्र के स्वर्गवास होने पर शोक संदेश देकर संवेदना व्यक्त की तथा समाज की मासिक पत्रिका मेवाड़ महासभा की ओर से भेंट की गई।