जब रेल आरक्षित चल रही है तो रिजर्वेशन विंडो का समय भी बढ़े- भूरानी
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) गैर राजनैतिक एवं रेलवे सेवा को समर्पित खैरथल विकास समिति कोरोना काल में परिस्थितियों के अनुरूप खैरथल रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर विंडो के खुलने का समय बढ़ाने की मांग कर रहा है किन्तु इतना लंबा अरसा बीत जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
खैरथल विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल भूरानी व सचिव प्रमोद केवलानी ने बताया कि उन्होंने कोरोना की तीसरी में इस मांग को दोहराते हुए रेलवे विभाग के सक्षम अधिकारियों से गुहार लगाई है कि जब सभी रेल गाड़ियों में आरक्षण व्यवस्था लागू है तो फिर रिजर्वेशन काउंटर विंडो का समय क्यों नहीं बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि खैरथल रेलवे स्टेशन पर कुल 38 ट्रेनों का ठहराव होने और भरपूर राजस्व आय देने के बावजूद अभी तक भी सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही रिजर्वेशन बुकिंग विंडो बंद किए जाने से यात्रियों को निजी क्षेत्र में अपनी सीट आरक्षित कराने के लिए अलवर, रेवाड़ी, जयपुर आदि में जाकर या रिश्तेदारों के माध्यम पर समय और धन बर्बाद करना पड़ रहा है।