राजसमंद के नवनिर्मित नगर परिषद भवन का लोकार्पण समारोह हुआ आयोजित
राजसमंद (राजस्थान) राजसमंद के नवनिर्मित नगर परिषद भवन का लोकार्पण आज विधानसभाध्यक्ष डा सीपी जोशी,सांसद दिया कुमारी और प्रभारीमंत्री उदयलाल आंजना की मौजदूगी मे हुआ। ढाई करोड की लागत से बने इस अत्याधुनिक भवन के लोकार्पण के मौके पर डा सीपी जोशी और सांसद दिया कुमारी जयपुर से आनलाईन जुडी रही जबकि आंजना लोकार्पणस्थल पर मौजूद थे। आज वर्षों बाद भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय नेता एक साथ एक मंच पर बैठे और मंच साझा किया। इस मौके पर राजसमंद विधायक स्व किरण माहेश्वरी के विकास की सोच और लोकप्रियता के चलते उन्हे याद किया गया। इसके साथ ही सिंचाई विभाग कांकरोली और बस स्टैण्ड पर एक करोड पांच लाख की लागत से बने एयर कंडीशनर शौचालय का भी लोकार्पण हुआ। वहीं एतिहासिक नौचोकी की पाल पर हुए विकास कार्यों का भी लोकार्पण हुआ। डा जोशी सहित दिया कुमारी ने विकास के कार्यों मे दोनों पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के एक साथ होने के लिये बधाईयां दी। भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित और कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर दोनों के अलावा दोनों पार्टी के पदाधिकारी और नगर परिषद पार्षद भी इस मौके पर मौजूद रहे। सांसद ने विधानसभाध्क्ष से रेल सुविधाओं को शुरु करने के लिये प्रदेश सरकार से सहयोग की अपील की तो डा जोशी ने जिला मुख्यालय पर टाउन हाल बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसे उदयलाल आंजना ने अगले कार्यकाल मे बनाने पर सहयोग का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट- रंजिता सुथार / जयन्तीलालकोशिथल