जालौर में मासूम इंद्र मेघवाल की हत्या को लेकर उदयपुरवाटी सर्व समाज के लोगों ने निकाली आक्रोश रैली, सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान) उदयपुरवाटी कस्बे के मंगलवार को रामदेव बगीची से एससी एसटी व सर्व समाज के लोगों ने जालौर के सुराणा गांव में एक शिक्षक द्वारा पीट-पीटकर एक मासूम इंद्र मेघवाल की गई हत्या के विरोध में रामदेव बगीची से कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए आक्रोश रैली निकालकर उपखंड कार्यालय के बाहर एक तरफ सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने के बाद उपखंड कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका जमकर नारेबाजी की l इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और खरी खोटी सुना l इस दौरान समाजसेवी राकेश देवढ़िया राजीव दायमा , नंदलाल वर्मा ,पंचायत समिति सदस्य विकास कलावत ,पूर्व सरपंच टोड़ी ख्यालीराम मेघवाल पूर्व सरपंच टीटनवाड़ रोहिताश मेघवाल राजीव गोरा पोख सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र शेरावत ,सराय सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मीणा ,मोहन कायल गुढा गुडा सरपंच भीमाराम सिरोलिया पंचायत समिति सदस्य बसंत चौधरी सतपाल मावलिया राजू रघुनाथपुरा पंचायत समिति सदस्य पवन वर्मा ,मंडावरा पूर्व पंचायत समिति सदस्य हंसा वर्मा ,पार्षद राजेंद्र ढेनवाल, पार्षद गोविंद वाल्मीकि ,पार्षद राधेश्याम रचेता, कमलेश डांडिया ,एडवोकेट वीरेंद्र सिंह ,एडवोकेट हंसराज कबीर ,एडवोकेट अशोक मीणा, पूर्व पार्षद संदीप जीनगर खटीक समाज अध्यक्ष दिलीप असवाल सुमेर सिंह मीणा ककराना पूर्व सरपंच नांगल अर्जुन मेघवाल सहित कई लोग मौजूद थे lजैसा कि कन्हैया लाल के परिजनों को 2 को सरकारी नौकरी और ₹50 लाख का मुआवजा दिया गया है। और इंद्र के परिजनों को 5 लाख देकर पल्ला झाड़ना चाहती है।