कुम्हेर पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
सोशल डिस्टेंस का पालन करें -जिला पुलिस अधीक्षक
कुम्हेर (भरतपुर, राजस्थान/ सुभाष वर्मा) कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर पर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को से घरों में रहने की अपील की जा रही है। पुलिस प्रशासन के द्वारा कुम्हेर कस्बे के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन निगरानी की जा रही है। इस कड़ी में शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से कोरोना महामारी से बचने को लेकर घरों में रहने की अपील की। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील कर कहा कि इस महामारी की रोकथाम सिर्फ एक ही उपाय है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें, अनावश्यक घरों से ना निकले लॉकडाउन का पालन करें। भरतपुर गेट, डीग रोड सहित बाजार में होकर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से घरों में रहने की अपील की। थानाधिकारी हवा सिंह ने बताया कि लोगों को लॉक डाउन की अवधि में अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। अनावश्यक बाहर निकलने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई करेगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, उपखंड अधिकारी वर्षा मीणा, वृताअधिकारी व्रत ग्रामीण हरिराम मीणा सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।