श्री जनजीवन कल्याण संस्थान के द्वारा राशन किट वितरित की गई
श्री जनजीवन कल्याण संस्थान के द्वारा वह LIC HFL एवं Action Aid के सहयोग से नगर ब्लॉक और नदबई ब्लॉक के गांवों में राशन किट वितरित की गई
श्री जनजीवन कल्याण संस्थान के द्वारा वह LIC HFL एवं Action Aid के सहयोग से नगर ब्लॉक के गांव पीला का बॉस ,रुस्तमपुर एवं नदबई ब्लॉक के गांव नगला बंजारा में कोरोना महामारी के दौरान हुए लोकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री की 170 किट वितरण की गई जिसमें 15kg आटा ,15 किलो चावल, 2 किलो चीनी, 4 किलो दाल, 1 किलो नमक ,तीन साबुन, 2 किलो तेल, 200 ग्राम हल्दी ,200 ग्राम मिर्ची, 200 ग्राम धनिया आदि दिया गया।
लोगों ने LIC HFL एवं Action Aid और Sjjks को धन्यवाद दिया
नरेश :- इनके द्वारा बताया गया कि लोकडाउन से लोग परेशान हो गए हैं और बेरोजगार हो गए हैं जो सामग्री हमें मिली है उससे हमारे 15-20 दिन का खाना मिल सकता है एवं मैं LIC HFL एवं Action Aid का धन्यवाद देता हूं
गोविंद:- ने बताया कि जो खाद्य सामग्री हमें संस्थान ने भेजी है उसके लिए मैं LIC HFL एवं Action Aid को धन्यवाद देता हूं
खाद्य सामग्री किट वितरण:- संस्थान के सलाम खान विजय सिंह राम हरि राममूर्ति तुलसी एवं मुकेश के द्वारा की गई