क्रेशर पर खडे डम्फर को चुरा ले गए चोर, पुलिस ने डम्फर सहित एक चोर को पकडा, तीन फरार
बयाना भरतपुर
बयाना 22 जून। यहां के वैर रोड स्थित गांव भगोरी की एक स्टोन क्रेशर औधोगिक इकाई परिसर में खडे 10 चक्का डम्फर ट्रक को बीती रात्रि को हरियाणा का वाहन चोर गिरोह मौका पाकर चुरा ले गया। सनसनीखेज चोरी की यह वारदात बीती रात्रि को करीब एक बजे की बताई है। जिसका पता लगने पर डम्फर मालिक व उसके परिजनों ने कोतवाली पुलिस व पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर पुलिस की ओर से पूरे जिले में नाकाबंदी कराते हुए ट्रक की साइबर सर्चिंग कर लगातार पीछा किया और उसे सोमवार तडके 3 बजे डीग कामां रोड स्थित डीग फाटक के पास एक वाहन चोर सहित पकडने में सफलता हासिल की। जबकि उसके तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। ट्रक मालिक निर्देश गुर्जर निवासी कोटकी की ओर से सोमवार को पुलिस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया गया है कि उसका 10 चक्का हाइवा ट्रक बीती रात्रि को गांव भगोरी स्थित स्टोन क्रेशर पर खडा था। ट्रक का चालक भी वहां पास में सो रहा था। थोडी देर बाद चालक की नींद खुली तो वहां ट्रक नही था। उसने इधर उधर देखा व अन्य लोगों से पूछा तो ट्रक नही मिला। ट्रक के गायब होने की सूचना चालक ने ट्रक मालिक को दी। जिसने इसकी सूचना फोन से पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कराते हुए आधुनिक तकनीक से सर्चिंग भी की।
डीग पुलिस की नाकाबंदी के दौरान रात्रि को यह ट्रक तेजी से हरियाणा की ओर भगाते ले जाने पर पुलिस को संदेह हुआ और पीछा कर हाइवा ट्रक व उसे चलाकर ले जा रहे वाहनचोर को पकड लिया। जबकि उसके तीन अन्य साथी जो एक बोलेरो में सवार होकर रैकी कर रहे थे। अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।पकडा गया आरोपी हरियाणा के नूंह जिले के थाना बिछोर के गांव बीसरू का आसन मेव है। जबकि इसने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि यह चार जनें एक बोलेरो गाडी में बैठकर हाइवा ट्रक चोरी करने आए थे। ट्रक चोर के बाद तीन अन्य बोलेरो गाडी में बैठकर भाग गए। भागे गए साथी बीसरू गांव का आरिफ मेव व सकील मेव और कामां निवासी इरफान खान बताए है। इनमें आरिफ मेव गिरोह का मास्टर माइंड सरगना बताया जाता हैं। पुलिस ने पकडे गए आरोपी से मास्टर चाबी भी बरामद की है। इसी चाबी से वह ट्रक का लोक खोलकर ट्रक चोरी कर ले गया था।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट