आम रास्तो पर टांगे गए बैनर के ऊपर रखे ईट पत्थर लोगों के लिए हो सकते हैं खतरानाक साबित
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी)
पंचायती राज चुनाव समाप्त हो चुके हैं इसके बाद भी कई प्रत्याशियों के होर्डिंग और बैनर अभी तक कई जगह लगे हुए हैं। यह बैनर कई जगह इस तरह लगाए हुए हैं इनको गिरने से रोकने के लिए इनके ऊपर पत्थर रखे हुए। जिस जगह यह बैनर लटकाए हुए है उसके नीचे से आम लोगों का दिन भर निकलना लगा रहता है। अब सवाल यह उठता है कि चुनाव खत्म होने के बाद इनको हटाया क्यों नहीं गया?
इनके ऊपर रखे गए पत्थर और ईंट कभी भी नीचे गिर सकते हैं। क्योंकि जब हवा चलती है तो यह लटके हुए बैनर फड़फड़ाते हुए जोर जोर से उड़ते हैं जिससे इनके ऊपर रखे गए ईंट और पत्थर नीचे से निकल रहे राहगीरों के ऊपर गिर सकते हैं और जान का खतरा साबित हो सकते हैं।कहीं कहीं तो ऐसे बैनर गांव के मेन गेट पर ही लटके हुये है जो आम जनता के लिए खतरा साबित हो सकते है। कई जगह सड़क संकेतक बोर्ड लगे हुए हैं जिनके ऊपर भी चुनाव प्रत्याशियों ने पोस्टर चस्पा कर उनका विरूपण कर रखा है जिस की प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। जबकि नियम अनुसार चुनाव से पूर्व प्रचार प्रसार खत्म होने के समय के साथ ही इन पोस्टरों को भी प्रत्याशियों द्वारा हटाया जाना आवश्यक होता है।