हरसोली कस्बे में हो रहा बाईपास सड़क का निर्माण,लोगों में खुशी की लहर
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम उपखंड के हरसोली कस्बे में बस स्टैंड पर काफी भीड़भाड़ रहती है, साथ ही कई बार रेलवे फाटक बन्द हो जाने पर जाम लग जाने की समस्या आए दिन देखने को मिलती है। जब से किसान आंदोलन के कारण भारी वाहनों को इधर से डायवर्ट किया है तब से तो यहां पर लगभग रोज जाम जैसे हालात बने रहते हैं।
यह जाम बस स्टैंड से खैरथल मुंडावर रोड पर भी काफी लंबा चौड़ा लग जाता है, जिसके कारण मुंडावर से आने वाले वाहनों को निकलने के लिए हरसोली बस स्टैंड से होकर गुजरना पड़ता है। जब से जाम के हालात अधिक होने लगे हैं तब से कस्बे के बाहर से निकलने वाले बायपास सड़क निर्माण की मांग भी तेज हो गई।
हाल ही में हरसोली कस्बे में श्री कृष्ण महाविद्यालय के आगे से निकलते हुए संतदास मंदिर के पास से गुजरते हुए खैरथल की ओर जाने वाली सड़क को बाईपास सड़क के रूप में देखा जा रहा है,जिसका निर्माण कार्य फिलहाल तेजी से चल रहा है। यह सड़क काफी दिनों से ग्रेवल बनी हुई थी। इस सड़क के निर्माण से एक तरफ वाहन चालकों को सुविधा होगी तो वहीं दूसरी तरफ जाम से भी मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही समय की भी बचत होगी। वर्तमान में इस बाईपास सड़क का निर्माण तेजी से हो रहा है।