बाबा कुंदन दास मंदिर में घुसे चोर दान पेटी का ताला तोड़ किया चोरी का असफल प्रयास
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम क्षेत्र के गांव लहाडोद तथा मुंडावर क्षेत्र के गांव सिहाली कलां गांवों के बीच बणी में स्थित बाबा कुंदन दास का मंदिर क्षेत्र में विशेष आस्था का केंद्र है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व ऐसे स्थानों को भी नहीं छोड़ते। शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि को एक चोर मंदिर का गेट खोल कर अंदर घुस आया ओर मंदिर परिसर में रखी दान पेटी का ताला तोड़ दिया। ताला तोड़ने के बाद अंदर रखी राशि को निकालने का प्रयास किया,
लेकिन दान पेटी के अंदर एक अन्य सुरक्षा बॉक्स होने की वजह से चोर दान पेटी से राशि नहीं ले जा सका और खाली हाथ ही लौट गया।
सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद:- सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंदिर के सेवक ऋषिराज ने बताया कि हम शुक्रवार कि शाम पूजा पाठ करके सो गए थे। सुबह उठकर देखा तो दान पेटी का ताला टूटा हुआ मिला। जिस पर हमने क्षेत्र के लोगों को सूचना देकर घटना से अवगत कराया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर में दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन दान पेटी के अंदर एक ओर सुरक्षा बॉक्स होने की वजह से चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुआ ओर उसे खाली हाथ ही लौटना पड़ा। घटना से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। रविवार को क्षेत्र के लोग मंदिर परिसर में इकठ्ठा हुए ओर पुलिस थाना मुंडावर पहुंचे ओर घटना कि सूचना दी। पुलिस ने मंदिर पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगाले ओर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश प्रारम्भ कर दी।