हाइब्रिड फार्मूले के तहत बनाए गए चेयरमैन हरीश रोघा के खिलाफ हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान,
स्वायत शासन विभाग व खैरथल नगरपालिका को नोटिस भेज किया तलब
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) गत वर्ष नवंबर में संपन्न हुए नगरपालिका चुनावों में वार्ड पार्षद चुनावों में शिकस्त खाने वाले हरीश रोघा को हाइब्रिड फार्मूले के तहत पालिका अध्यक्ष के पद पर चुने जाने के खिलाफ दायर वाद में राजस्थान उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग, चुनाव आयोग सहित खैरथल नगरपालिका को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।
चेयरमैन पद के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह चौधरी उर्फ विक्की चौधरी ने हारे हुए प्रत्याशी को चेयरमैन बनाने पर हाईकोर्ट जयपुर में याचिका दाखिल की थी। जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने जवाब तलब के नोटिस जारी किए हैं। विक्रम चौधरी की ओर से पैरवी अधिवक्ता विजेन्द्र सिंह महलावत ने की।
यह है मामला : गत वर्ष नवंबर माह में हुए नगरपालिका चुनावों में वार्ड नंबर 31 में वर्तमान पालिकाध्यक्ष हरीश रोघा ने पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा। नतीजा आने पर हरीश रोघा ( भाजपा ) अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जाजन मूलानी ( कांग्रेस ) से चुनाव हार गए।बोर्ड बनाए जाने के लिए अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने विक्रम सिंह चौधरी व भाजपा ने हाईब्रिड फार्मूले के तहत हरीश रोघा को अपना प्रत्याशी घोषित किया, जिसमें कांग्रेस में क्रास वोटिंग के चलते विक्रम चौधरी पराजित हो गए तथा हरीश रोघा चेयरमैन बन गए।