विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए संसाधनों हेतू 1 करोड़ रुपये विधायक कोटे से किये जारी
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक संसाधन खरीदने के लिए विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है । विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने कहा की मेरे क्षेत्र के हर आम नागरिक के स्वास्थ्य सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी प्राथमिकता है और इसके लिए मैं हरसम्भव प्रयास कर रहा हूं । थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थानागाजी के लिए 19 लाख रुपये , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापगढ़ के लिए 22 लाख रुपये , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टहला के लिए 22 लाख रुपये , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकट के लिए 22 लाख रुपये राशि की मंजूरी दी है । इस राशि से डिजिटल एक्सरे मशीन , यू.एस. जी.मशीन , ई.सी.जी.मशीन , सी.बी.सी.मशीन , ऑटो एनालाइजर , रेडियंट वार्मर मशीन , इलेक्ट्रिक फिटोस्कोप , आयरन बैड मय मैट्रस , टीएमटी मशीन , ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर , ऑक्सीजन सिलेंडर मय रेगुलेटर (बड़ा) , नेब्यूलाईजर मशीन , एम्बुलेंस क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार खरीदी जायेंगी । विधानसभा क्षेत्र की तीन सीएचसी प्रतापगढ़ , सीएचसी टहला , सीएचसी सकट के लिए 17.50 रुपये की लागत से एक एक एम्बुलेंस भी विधायक निधि से खरीदने के लिए राशि स्वीकृत की गई है ।
प्रतापगढ़ सीएचसी में एक एम्बुलेंस और 4.50 लाख की लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन, सीएचसी टहला पर एक एम्बुलेंस और ड्यूल पाइप ऑटोलाइन , मल्टी पैरा कार्डियो मोनिटर , ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर , ऑक्सीजन सिलेंडर बी टाइप और सीएचसी सकट में एक एम्बुलेंस , ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर , बायोकेमिस्ट्रीऑटो एनालाइजर , कम्प्यूटर सेट मय प्रिन्टर मैट्रिक लेजर खरीदे जाएंगे ।
विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने बताया की विधानसभा क्षेत्र के सभी 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 15 लाख रुपये की राशि आवश्यक स्वास्थ्य संसाधनों के लिए स्वीकृत की है , जिससे ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर , ऑक्सीजन सिलेंडर (बी टाइप), ऑक्सीजन सिलेंडर (डी टाइप), ई.सी.जी. मशीन , एन 95 मास्क , नेब्यूलाईजर मशीन , सेनेटाईजर 500 एम.एल. , फिटोस्कोप स्कोप , आयरन बैड मय मैट्रेस खरीदी जाएंगी ।
विधायक कान्ती प्रसाद ने कहा की मेरे विधानसभा क्षेत्र के किसी भी आमजन को कोरोना आपदा से घबराने की आवश्यकता नही है , हर स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार पूरी मोनिटरिंग कर रही है और आवश्यक संसाधनों की कोई कमी नही आने दी जाएगी । इस 1 करोड़ रुपये से सभी सीएचसी व पीएचसी पर मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर जल्दी ही उपलब्ध हो जायेंगे , जिससे कोरोना आपदा से निपटने में मेडिकल विभाग को सुविधा मिलेगी ।