भगवान परशुराम की हर्षोल्लास से मनाई जयंती
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) डीग उपखंड में महा पराक्रमी सत्य के धारक एवं भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का पावन प्रकटोत्सव ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भगवान परशुराम के चित्र पर अभिषेक और माल्यार्पण कर सभी ने एक - दूसरे को बधाई और शुभकामनाएँ दीं । इस अवसर पर गांव अऊ में ब्राह्मण समाज के लोगों ने भगवान परशुराम जी का अभिषेक कर विधि विधान से पूजार्चना की और भगवान परशुराम की जय का घोष किया । इस अवसर पर पण्डित चंद्रभान शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जी विष्णु जी के छठवें वें अवतार के रूप में अवतरित हुए और सत्य व पराक्रम के प्रतीक भगवान परशुराम जी ने पृथ्वी पर अधर्मियों व क्षत्रियों को युद्ध में 21 बार पराजित कर धर्म की रक्षा की । उन्होंने बताया जिस तरह अन्य युगों में भगवान परशुराम जी ने धर्म और समाज की रक्षा की उसी प्रकार हम आज उनसे प्रार्थना करते हैं कि इस समय पूरा देश कोरोना नामक महामारी की चपेट मे आकर इससे त्रस्त हैं । इस महामारी से चारों ओर मानवता त्राहिमाम त्राहीमाम कर रही है । इस पावन मौके पर सभी ने भगवान परशुराम जी से शीघ्र ही सबको इससे मुक्त करने और सभी का जीवन सुखमय करने की प्रार्थना की । इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य तुलसीराम शर्मा , कमल पाठक , पूर्व सरपंच बालमुकुंद शर्मा , बृजेश तिवारी , आकाश वशिष्ठ , शानू पंडित सहित ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद थे ।