कोरोना संकट के चलते अपने घरों पर ही पढी ईद की नमाज
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) इस बार कोरोना संकट व कोविड गाइड लाइन की पालना के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से रमजान के पवित्र महीने के पश्चात ईद की नमाज सामुहिक रूप से ईदगाह पर अता करने के बजाए अपने अपने घरों पर ही अता की गई। सुबह सवेरे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने अपने घरों पर ईद की नमाज अता कर आपस में एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी व सैंवईयों एवं खीर आदि पकवानों की दावत भी की। इस दिन मुस्लिम समुदाय के गिनेचुने लोगो ने सुबह सेवेरे मस्जिद में कोविड गाइड लाइन के अनुसार उपस्थित होकर रस्म के तौर पर भी ईद की नमाज अतां की और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हुए देश में अमन चैन, खुशहाली व आपसी भाईचारे की कामना करते हुए कोरोना संक्रमण से भी निजात दिलाने की दुआऐं की।