नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए युवक-युवतियां 25 जुलाई तक लूपिन कार्यालय में करें आवेदन
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान) लुपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से शाखा डीग के मल्टी स्किल प्रशिक्षण केंद्र पर बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
वरिष्ठ परियोजना समन्वयक सुरेश गुप्ता ने बताया है कि संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षणों में सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण, आर एस सी आई टी कंप्यूटर प्रशिक्षण एवम अन्य प्रशिक्षण शुरू कराई जा रहे है। जिनमें प्रशिक्षण लेने वाले इच्छुक युवक- युवति आवेदन पत्र जुलाई तक पुरानी तहसील, बिजली घर के पीछे, लुपिन परिसर में जमा करा सकते है।