कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पथैना में 886 लोगो को लगी वैक्सीन
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) चिकित्सा व स्थास्थ्य विभाग की ओर से 60 साल से अधिक आयु के व्यक्ति तथा 45 से 60 साल के मध्य के रोगियों के लगाई जा रही कोविड संक्रमण बचाव वैक्सीन में गांव पथैना ने रिकार्ड कायम कर दिया,यहां 886 जनों ने वैक्सीन लगवा ली और वैक्सीन लगवाने की होड मची हुई। जिसका श्रेय भुसावर-वैर के उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव एवं मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा एवं पथैना पीएचसी प्रभारी डाॅ.वैभव तिवारी व एएनएम लीलादेवी का है,वहीं हलैना सीएचसी पर प्रभारी डाॅ.विजय सिंघल एवं पीएचसी बाछरैन पर प्रभारी डाॅ.अरविन्द शर्मा का रहा। उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव ने कहा कि कोविड से बचाव को वैक्सीन अवश्य लगवाएं, जिससे शरीर का कोविड से बचाव हो सके और मानव जीवन सुरक्षित रहे,साथ ही निरोगी काया बनी रहे। मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने बताया कि सीसएचसी हलैना, भुसावर, वैर एवं पीएचसी छौंकरवाडा कलां, बाछरैन ,पथैना ,धरसौनी आदि पर वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र बने हुए है,जहां 60 साल से अधिक आयु के व्यक्ति तथा 45 से 60 साल के मध्य के रोगियों के लगाई जा रही है।