भरतपुर में उत्तरी भारत के प्रसिद्व लोहागढ केसरी दंगल का उद्घाटन करेंगे चिकित्सा राज्यमंत्री

जिला कलक्टर नथमल डिडेल एवं एसपी देवेन्द्र सिंह भी होगे अतिथि, महाराजा विश्वेन्द्रसिंह एवं नफेसिंह राठी करेगें समापन,

Mar 20, 2021 - 13:11
 0
भरतपुर में उत्तरी भारत के प्रसिद्व लोहागढ केसरी दंगल का उद्घाटन करेंगे चिकित्सा राज्यमंत्री
केसरी खिताब विजेता को मिलेगा एक लाख का ईनाम

भरतपुर (राजस्थान/ रामचन्द सैनी) भरतपुर जिला कुश्ती संघ की ओर से भरतपुर के 40 वां दो दिवसीय लोहागढ केसरी दंगल का भरतपुर के लोहागढ स्टेडियम पर 20 मार्च से शुभारम्भ होगा,जिसके मुख्य अतिथि चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ.सुभाष गर्ग एवं विशिष्ठ अतिथि नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार होगे,जबकि अध्यक्षमा जिला कलक्टर नथमल डिडेल करेगें। लोहागढ केसरी दंगल में देश के कई राज्य के ख्याति प्राप्त पहवान भाग लेकर कुश्ति के दावपेच दिखाएंगे,जिनकी सख्यां 200 से अधिक होगी। केसरी खिताब विजेता को एक लाख की नगदी का ईनाम दिया जाऐगा,जिसकी तैयारियां पूरी हो गई और देश के कई ख्याति प्राप्त पहलवानों का आना जारी हो गया। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि कुश्ती दंगल में लोहागढ केसरी,कुमार,किशोर एवं बसन्त खिताब के मुकावला होगें,जिसकी तैयारियां शत प्रतिशत पूरी हो गई। अन्य स्थान के आने वाले पहलवानों को आवास,भोजन आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाऐगी। देश के कई ख्याति प्राप्त एवं नामी पहलवानों का आना जारी है,कई पहलवान भरतपुर आ चुके है। उन्होने बताया कि कुश्ती दंगल भरतपुर के लोहागढ स्टेडियम पर आयोजित होगा,जिसमें कोविड संक्रमण बचाव की गाइड लाईन की पालना होगी। ये दंगल 20 मार्च 2021 को दोपहर 2 से शुरू होगर,जिसके मुख्य अतिथि तकनीकी एवं संस्कृत 
शिक्षा तथा चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ0 सुभाष गर्ग होंगे। अध्यक्षता जिला कलक्टर नथमल डिडेल करेंगें। विषिष्टअतिथि के रूप मे ंनगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार मौजूद रहेंगे। दंगल का समापन एवं पारितोषिक वितरण 21 मार्च को होगा जिसमें मुख्य अतिथि डीग-कुम्हेर के विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री विष्वेन्द्र सिंह होंगे तथा अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय एवं पूर्व विधायक नफेसिंह राठी उपस्थित रहेंगे जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सीताराम गुप्ता एवं महा सचिव चुन्नी कप्तान ने बताया कि आयोजन स्थल पर टिनशेड लगाने का कार्य जिला प्रषासन द्वारा शुरू करवा दिया गया है। इस दंगल में लोहागढ़ केसरी खिताब के विजेता को एक लाख, उपविजेता को 41 हजार एवं तृतीय को 5 हजार व चतुर्थ को 3 हजार रूपये का ईनाम दिया जायेगा। लोहागढ़ कुमार खिताब के विजेता को 41 हजार, द्वितीय को 15 हजार, तृतीय को 5 हजार, चतुर्थ को 2 हजार, लोहागढ़ किशोर खिताब के प्रथम विजेता को 15 हजार, द्वितीय को 5 हजार, तृतीय को 2 हजार, चतुर्थ को 1 हजार, लोहागढ़ बसंत खिताब के विजेता को 5100, द्वितीय को 2 हजार, तृतीय को 1 हजार, चतुर्थ को 500 रूपये का ईनाम दिया जायेगा। इन खिताब कुष्तियों के अलावा बाल पहलवानों की स्पेषल कुष्तियाॅ भी होंगी। जिलाध्यक्ष सीताराम गुप्ता ने बताया कि दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों का वजन 20 मार्च प्रातः 10 बजे स्टेडियम में लिया जायेगा। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से कुष्तियाॅ शुरू होंगी। कुष्ती दंगल में भाग लेने वाले सभी पहलवानों को आयोजन समिति का निर्णय मानना होगा। उन्होंने बताया कि भरतपुर की कुष्ती पारम्परिक पहचान रही है जिसे बढ़ावा देने के लिय ेलुपिन फाउण्डेषन ने डीग तहसील के परमदरा गाॅव को कुष्ती गाॅव के रूप म ेंविकसित किया है।
इस अवसर पर खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच, लाखन पहलवान, तेजेन्द्र लाला, चन्द्रवीर, मानसिंह रेन्जर, समन्दर सिंह, कौशल सिंह हेलक आदि उपस्थित थे।

  • समापन के ये होगें अतिथि

जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सीताराम गुप्ता ने बताया कि लोहागढ केसरी खिताब सहित अन्य खिताब कुश्ती दंगल का समापन 21 मार्च को होगा,जिसके मुख्य अतिथि डीग-कुम्हेर के विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री विष्वेन्द्र सिंह होंगे तथा अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय एवं पूर्व विधायक नफेसिंह राठी उपस्थित रहेंगे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................