आमजन के सहयोग से कोरोना पर काबू पाना आसान -लादू लाल तेली

फेसबुक लाइव के माध्यम से भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने संबोधित किया ओर कोरोना संक्रमण की समस्याओं के समाधान मे आमजन को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

Apr 27, 2021 - 01:33
 0
आमजन के सहयोग से कोरोना पर काबू पाना आसान -लादू लाल तेली

कोरोना संक्रमण से आए इस संकट की घड़ी में भाजपा का प्रत्येक जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता आमजन की सेवा के लिए तत्पर है 

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहले से बहुत अधिक घातक एवं खतरनाक है और संक्रमण लगातार बढ़ रहा है  कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसी को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने फेसबुक लाइव के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि 1 साल पहले कोरोना का डर ज्यादा था और संक्रमण बहुत कम था इसलिए करना पर काबू पा लिया था लेकिन अब स्थिति बहुत भयावह है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ गई है मृत्यु दर भी बढ़ रही है 

भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने अपील की  हम सबको आवश्यक रूप से मास्क लगाना है 2 गज की दूरी रखनी है और अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलना, स्वयं सुरक्षित रहें अपने परिवार को सुरक्षित रखें  साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए सरकार और प्रशासन  के आप सभी के सहयोग और सावधानी के बिना रोकना संभव नहीं है
 जिलाध्यक्ष तेली ने संबोधित करते हुए कहां की जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन से लगातार कोरोना संक्रमण के कारण आमजन को आई हुई परेशानियां दिक्कतों समस्याओं को लेकर लगातार वार्ता करके उनसे समस्याओं का समाधान करने का आग्रह करता रहता हूं और कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों को सहयोग करने की कोशिश दिन हो या रात हो करता रहता हूं  प्रशासन अपना काम अच्छे तरीके से कर रहा है लेकिन फिर भी कोई समस्या हो तो 24 घंटे मैं उपलब्ध हूं समस्या का समाधान करने के लिए
 जिलाध्यक्ष तेली ने पुलिस प्रशासन प्रशासन और डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ द्वारा इस कोरोना संक्रमण के संकट के समय में सहयोग मदद करने के लिए धन्यवाद  दिया और कहा कि इस संकट की घड़ी में आप सभी भगवान का रूप है और चेतावनी दी कि ऐसे संकट के समय में भी यदि सेवा को व्यापार का रूप दिया तो भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी 

 और कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी  को कोरोना वैक्सीन अति आवश्यक रूप से लगवाना है और कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ना है ओर कहां की केंद्र सरकार सामाजिक सरोकारों एवं आमजन की मदद करने के लिए सदैव तत्पर है इसी के तहत 80 करोड लोगों को राशन सामग्री  केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दी जाएगी जिसमें भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को सहयोग करना है और आमजन की मदद करनी है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................