एसडीएम व तहसीलदार यादव ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, कर्फ्यू की अवहेलना पर 4000 का लगाया जुर्माना
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) उपखंड अधिकारी भीलवाडा व हमीरगढ़ श्रीमती ओमप्रभा एवं लालाराम यादव तहसीलदार भीलवाड़ा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई ग्राम भोपालगढ़ में बिना मास्क पाए जाने पर एक व्यक्ति का चालान किया गया| ग्राम कारोई कला में पहुना चौराहे पर खुशी मिनरल्स सप्लायर प्रतिष्ठान पर आठ व्यक्ति बैठे हुए पाए गए इनका मौके पर ₹4000 का चालान किया गया एवं प्रतिष्ठान को अग्रिम आदेश तक सीज किया गयाl ग्राम जवासिया में बिना मास्क पाए जाने पर एक व्यक्ति का चालान किया गया |
ग्राम मोमी में एक जगह मृत्यु उपरांत बैठक का आयोजन किया जा रहा था जिन्हें समझाईश कर अपने अपने घरों में भिजवाया गया एवं मृत्यु भोज नहीं करने हेतु पाबंद किया गया |इसी प्रकार ग्राम हमीरगढ़ एवं बरड़ोद में आयोजित विवाह समारोह का निरीक्षण किया गया ,जहां पूर्ण गाइडलाइन के अनुसार विवाह आयोजन हेतु पाबंद किया गया |उपखंड अधिकारी ओमप्रभा ने बताया कि शहर के बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा लॉकडाउन में गाइडलाइन की पूर्ण पालना की जा रही है | इस दौरान रेवेन्यू इंस्पेक्टर ललित लोढा ,रीडर निजामुद्दीन ,कनिष्ठ सहायक राजेंद्र कुमार गर्ग, भूअभिलेख निरीक्षक मदनलाल बलाई, अरुण कुमार तिवारी जमुनालाल उपस्थित थे