प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण निर्माण मे सिर्फ प्रदेश में ही नही बल्कि पूरे देश में सबसे अव्वल रहा राजसमंद जिंला
राजसमंद (राजस्थान/ रंजिता सुथार )
राजसमंद :- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्राणीण मे राजसमंद जिला ना सिर्फ प्रदेश मे बल्कि पूरे देश मे सबसे अव्वल रहा है। हाल की के रिपोर्ट कार्ड मे इसका खुलासा होने के बाद जिला परिषद सीईओ निमिषा गुप्ता ने सभी पंचायतयों समिती के विकास अधिकारी और ग्राम पंचायतस्तर के कार्मिकों को बधाई देते हुए पूरी तत्परता से लगातार काम समय पर करने का आग्रह किया है। सीईओ गुप्ता ने बताया कि राजसमंद जिला 2018-19 मे 98 फीसदी लक्ष्य पूरा किया जबकि 2019-20 मे भी अस्सी फीदसी लक्ष्य अर्जित किया जा चुका है आगे भी प्रयास जारी है। इस सफलता के लिये सबसे हटकर प्रयास जो किया गया वह है कारीगरों की ट्रेनिंग का। इसमे जिले की 62 पंचायतों मे ट्रेनिंग आयोजित की गई। जिससे इसके लक्ष्य को आसानी से पूरा किया गया। इसमे जिला कलेक्टर और जिला परिषद के अधिकारीयों के अलावा टैक्निकल टीम, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम सेवक,पंचायत सहायक सहित जनप्रतिनिधीयों का भी पूरा सहयोग मिला। इसके लिये जरुरी है कि लगातार प्रयास किये जायें तथा देखरेख होती रहे।इसका लाभ मिलने के बाद लाभार्थीयों ने भी सरकार का धन्यवाद दिया है। इसके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत होने के बाद दो किश्तों मे 1 लाख 20 हजार रुपये दिये जाते है। उसके अलावा 17910 रुपये नरेगा कार्य के दौरान और 12 हजार रुपये शौचालय के नाम से स्वीकृतकर कुल 149,910 रुपयों से ग्रामीण क्षैत्र के लाभार्थीयों के कच्चे मकानों को पक्का करवाया जाता है।