कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर प्रशासन नजर आया सख्त, लोग घरों में, दुकानें बंद, प्रशासन रोड पर
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) अलवर जिले में दो दिन के वीकेंड कर्फ्यू शनिवार एवं रविवार के बंद के पश्चात आज सोमवार को प्रातः बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर के आदेशानुसार स्थानीय तहसीलदार अनिल शर्मा के नेतृत्व मे मय राजस्व टीम कानूनगो हल्का पटवारी अनूप सैनी आदि सहित पुलिस प्रशासन सख्त नजर आया। भीड़ इकट्ठे करने वाले दुकानदारों को काफी समझाइश की गई प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लापरवाह लोग गाइडलाइन की पालना में कोताही बरत रहे थे।
प्रशासन द्वारा कोताही बरतने वाले दुकानदारों पर जुर्माना राशि वसूल की गई। एवं आगामी हिदायत देते हुए दुकानों को सीज करने की चेतावनी दी गई। बाजार के समय 11:00 बजे बंद के दौरान निरीक्षण में तहसीलदार द्वारा ठेली फल सब्जी विक्रेताओं को चलते फिरते रखने के लिए आदेशित किया गया। उन्होंने कहा कि बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा चोरी छुपे माल ग्राहकों को देने की शिकायत मिल रही है । ऐसे दुकानदारों पर सख्त निगरानी रख उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दुकान को सील किया जाएगा। बाजार में निरीक्षण के दौरान इधर-उधर घूम रहे लोगों से तुरंत घर जाने के लिए आग्रह किया गया । गाइडलाइन के अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक किराने सहित अन्य सभी अनुमत दुकाने सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलेगी दूध डेयरी की दुकानें सुबह के अलावा शाम को भी 5 बजे से 7 बजे तक खुलेगी। पूर्व में जिलाधीश अलवर द्वारा मंगलवार को बाजार बंद के आदेशों में संशोधन कर अनुमत दुकाने मंगलवार को सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक ही खुलेंगी। गाइडलाइन की पालना में कोताही बरतने वालो पर प्रशासन आज सख्त नजर आया ।