गोविन्दगढ़ क्षेत्र में बिजली विभाग की कार्रवाई, बकायदाराें के कनेक्शन काट उतारे 10 सिंगल व थ्री फेस ट्रांसफार्मर
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) जयपुर वितरण विद्युत निगम सब डिवीजन गोविंदगढ़ के द्वारा विद्युत बिलों का बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर विधुत विभाग ने कार्यवाही करते हुए भैसडावत, नसवारी एवं मालपुर क्षेत्र में बिजली का कनेक्शन शनिवार को काट दिये गए ।
सहायक कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार यादव ने बताया कि गोविंदगढ़ सबडिवीजन में 4.5 करोड़ रुपये के बिजली बिल बकाया है। आज विधुत विभाग ने कार्यवाही करते हुए भैसडावत, नसवारी एवं मालपुर क्षेत्र मे
10 स्थानों से सिंगल व थ्री फेस ट्रांसफार्मर उतारकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं से अपील भी की है कि वह अपनी बकाया राशि को जल्द से जल्द भुगतान करें क्योंकि यह अंतिम सप्ताह चल रहा है जिसमें की बकाया भुगतान किया जा सकता है अन्यथा उन पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी