बिजली विभाग की लापरवाही, झूलते तारों ने ली अधेड़ किसान की जान
धौलपुर (राजस्थान) जिले के कंचनपुर के घेसुआ गांव में आज दिन में बिजली के झूलते तारों ने एक अधेड़ किसान की जान ले ली, खेतों से चारा लेकर घर लौट रहे किसान की पोटली सिर पर रखी हुई थी और जैसे ही वह घर के पास पहुंचा,रास्ते से गुजर रहे झूलते तार के संपर्क में आ गया,पीड़ित परिजन और ग्रामीण उसे बाड़ी अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया,घटना के बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और कंचनपुर पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया है,घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने कंचनपुर पुलिस ने डिस्कॉम की लापरवाही के खिलाफ तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव का 55 वर्षीय चित्रसिंह पुत्र घुरिया गुर्जर पशुओं के लिये अपने खेतों पर चारा लेने गया था,जहां से वापस लौटते समय गांव में झूलते बिजली तार के संपर्क में आ गया और अचेत हो गया,ग्रामीण उसे लेकर अस्पताल पहुचे,जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया,पीड़ित परिजनों का आरोप है कि गांव में झूलते तार बिजली का करंट फैलाते हैं साथ में कई बार हादसे भी हुए हैं,ग्रामीणों द्वारा झूलते तारों को सही करने के लिए डिस्कॉम कार्यालय में शिकायत भी की है लेकिन कोई समाधान नहीं किया जाता है,ऐसे में डिस्कॉम की इस लापरवाही के खिलाफ पीड़ित परिजनों ने कंचनपुर थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।