जमाकर्ताओं ने सहारा इंडिया के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही के संदर्भ में सौंपा ज्ञापन, सरकार से की भुगतान कराये जाने की माँग
धौलपुर (राजस्थान) जिले के बाड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर सहारा इंडिया के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही के संदर्भ में उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन में बतलाया गया कि सहारा इंडिया में उनके खून - पसीने की कमाई जमा है। जिस पर सरकार यदि ध्यान दे तो ग़रीब एवं पीड़ित खाताधारकों को उनका पैसा मिल सकता है।
सहारा इंडिया कंपनी एवं उसके मालिक सुब्रत राय के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सहारा इंडिया में लोगों ने अपने पेट काट - काटकर बचत करके निवेश किया था उनमें बहुतायत म से खाताधारक मजदूर वर्ग से हैं। कोरोना काल में इन लोगों की आर्थिक स्थिति और ज्यादा दयनीय हो गयी है। जिसके चलते उन्हें पैरों से अपाहिज खाताधारक का कहना था कि अगर उनकी सुनवाई नहीं की गयी तो वह मज़बूरीबश आत्महत्या कर लेगा। इस मौके पर गोविन्द शर्मा,विजय गर्ग, गिरीश गर्ग ,राजकुमार मंगल, दामोदर कुशवाह, रिंकू कुशवाह, मोहम्मद हनीफ़, अशोक गर्ग, प्रेमनारायण शर्मा, सुभाष चंद बंसल, गोपाल, नत्थी कुशवाह, महावीर प्रसाद गोयल आदि बड़ी संख्या में जमाकर्ता उपस्थित थे।