सीजन की पहली बारिश में सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय हुए जलमग्न
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ क्षेत्र में रविवार शाम को हुई तेज बारिश के बाद रातभर और सोमवार शाम तक रिमझिम बारिश से कस्बे में स्थित सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय जलमग्न हो गये। इस सीजन की पहली बारिश में ही कस्बे के सांसेड़ा जोहड़ की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित जेल कार्यालय, पुलिस क्वार्टर, बिजली विभाग कार्यालय, सैनिक कल्याण बोर्ड कायज्र्ञलय सहित काॅलोनी में जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कस्बे का पानी इसी रास्ते से सांसेड़ा जोहड़ में जाता है। लेकिन जोहड़ पूरी तरह भर जाने के बाद अब पानी आस-पास के घरों और सरकारी कार्योलयों मंे भरा हुआ है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कास्तकारों के अपने खेतों मंे आने-जाने के लिए इसी पानी से गुजरना पड़ता है। सांसेड़ा जोहड़ की इस समस्या के बारे में काॅलोनी वासियों ने कई बार उपखण्ड प्रशासन, नगरपालिका चेयरमेन और विधायक को अवगत करा दिया। उपखण्ड प्रशासन, नगरपालिका अध्यक्ष और विधायक ने जोहड़ पर पहूॅचकर योजनाएं भी बनाई है। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। पीड़ित काॅलोनी वासियों ने समस्या समधान की मांग की ले।रातभर रूक रूक कर चल रही बारिश ने चारों तरफ पानी ही पानी कर दिया है। कस्बे की काॅलोनियों सहित गली-मोहल्ले पानी से लबालब हो गए। उपखण्ड के गण्डाला गाॅव में हालात बद से बदतर बने हुए हैं। गाॅव में बाढ जैसी स्थिति बनी हुई है। गाॅव में आम रास्तों और घरों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। पुरानी हबेलियां टूट टूट कर गिरने लगी हैं। वहीं गाॅव के पानी की निकासी नहीं होने के चलते मकानों में घुटनोें तक स्थाई जलभराव बना हुआ है। शौचालय के गड्डे पानी से लबालब हो गये हैं। घरों में रखा अनाज पूरी तरह भी गया है तथा खाने पीने का सामान पानी में तैरता हुआ नजर आ रहा है। वहीं स्थाई जलभराव से अब मकानों के गिरने का खतरा मंडराने लगा है। लगभग 24 घण्टे से आम रास्ते में घटनों तक पानी बह रहा है। मकानों में जलभराव के चलते लोगों ने रातभर जागकर निकाली है और बाल्टियों से भर भर कर पानी मकानों से बाहर निकाल रहे है। ग्रामीणों ने उपखण्ड प्रशासन से समस्या समाधान की मांग की है।