राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर शृद्धासुमन अर्पित किया उन्हें याद
जनूथर (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम सिंह) दूरसंचार क्रांति के जनक,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की 30वीं पुण्य तिथि कुम्हेर रोड स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर मनाई गई।सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता भवानी शंकर शर्मा के नेतृत्व में राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।भवानी शंकर शर्मा ने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजीव गांधी कंम्प्यूटर क्रांति के जनक थे।पंचायिती राज व्यवस्था की नींव रखने सहित उनके द्वारा मतदान की आयु 21वर्ष से घटाकर 18वर्ष की गई जिससे लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित हो सकी।इस अवसर पर समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता हरिओम सेजवाल ने मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया।इससे पूर्व, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के हाल ही में हुए निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया।इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार शर्मा डालचंद पराशर रमन पंच वंशी पण्डित रमाकांत शास्त्री योगेश उपमन सहित काग्रेंस जन मौंजूद रहे।