रास्ते मे जलभराव और कीचड़ के चलते आधा दर्जन गावो के लोगो को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड के गांव अऊ में गाँव के मुख्य रास्ते में कीचड़ और जलभराव के चलते ग्रामवासियों और राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
ग्राम पंचायत मुख्यालयअऊ में डीग- भरतपुर रोड़ स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय से लेकर गांव के बीचो बीच राजकीय प्राथमिक विद्यालय से होते उमरा कठैरा के रास्ते तक करीब 800 मीटर लंबा यह रास्ता काफी समय से पूरी तरह टूटकर उवड खावड हालत में है। जंहा बरसात का पानी भरने से भारी कीचड़ हो गया है। गांव अऊ के साथ साथ यह रास्ता उमरा, कठेरा सामई, खेड़ा ब्राह्मण, घरबारी आदि गावो के लोगो के आवागमन के उपयोग में आता है। गाँव की सरकार को चुने हुए 2 वर्ष हो चुके हैं लेकिन ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों ने इस ओर अभी तक ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी है । ग्रामीणों का कहना है रोजाना इस पर होकर गुजरने वाले आधा दर्जन गावों पैदल यात्री, पानी ले जाने वाली महिलाएं , छोटे छोटे बच्चे और दो पहिया वाहन चालक कीचड़ में फिसल कर चोटिल और दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार लोग इस सबसे बेखबर आंखें बंद किए हुए हैं ।