प्रदेश मुख्यमंत्री को लोगों के दुकान और घरों के बिजली के बिल माफ कराने के लिए भेजा ज्ञापन
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता और ग्रामीण मंडल ड़ीग के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने संयुक्त रुप से प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर कोरोना महामारी संक्रमण से त्रस्त प्रदेश के दुकानदारों और आम लोगों के बिजली के बिल माफ कर उन्हें राहत प्रदान करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है की कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार द्वारा पिछले डेढ़ माह से अधिक समय से लगाए गए लॉकडाउन के चलते दुकाने ओर रोजगार बन्द रहने के कारण मध्यम और कमजोर वर्ग के लोगों , दिहाडी मजदूरों ,छोटे दुकानदारों की आर्थिक हालत पतली हो गई है। इन लोगों के लिए अपने परिवार का पेट भरना मुश्किल हो रहा है। ऐसे संकट के समय में सरकार का दायित्व है कि वह तत्काल बिजली के बिल माफ कर पीड़ित जनता को राहत प्रदान करें। उन्होंने ज्ञापन की प्रति कांग्रेश की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भेजकर मांग की है कि वह जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से उत्तरप्रदेश के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए उनके बिजली के बिल माफ करने की मांग कर रही हैं। इससे उनका नैतिक दायित्व बनता है कि वह पहले कांग्रेश शासित राज्यों में लोगों के बिजली के बिल माफ करा कर उन्हें राहत प्रदान करावे।