पचलंगी में गांधी जयंती के अवसर पर आज दंगल नहीं वृक्षारोपण होगा
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
शेखावाटी का प्रसिद्ध मातेश्वरी धाम राष्ट्रीय स्तरीय महिला एवं पुरुषों का कुश्ती दंगल जो 1979 में समाजसेवी मदन लाल भावरिया की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ l जिसमें तत्कालीन कृषि मंत्री कल्याण सिंह कालवी एवं रुस्तम हिंदी में मुख्य अतिथि रहे तब से 2019 तक देश के नामी अखाड़ों से महिला एवं पुरुष पहलवान पधार कर अपने गुरु अखाड़ों का नाम रोशन करते हुए शेखावाटी की गरिमा बढ़ाई है l अब तक 1 दर्जन से ज्यादा हिंदकेसरी पहलवानों ने भी मातेश्वरी दंगल के चार चांद लगाए हैं इस अखाड़े में पधारे बाल पहलवानों ने भी मातेश्वरी के आशीर्वाद से देश और विदेशों में नाम कमाया है lमातेश्वरी दंगल ने राष्ट्र में विशिष्ट पहचान बनाई है मेला कमेटी के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें गिरधारी लाल सैनी पूर्व सरपंच ,बाबूलाल पटेल ,लक्ष्मण राम, विनोद, मुरारी पटेल, सुरेश चोटिया ,हनुमान यादव ,भगवान सहाय ,जगदीश जाखड़ ,डॉ राम अवतार गजराज, मोहन लाल सैनी ,एडवोकेट दिनेश कुमावत उपस्थित रहे l बैठक में भावरिया ने कहा कि पिछले 2 वर्ष से विश्व कोरोना महामारी संकट के कारण कुश्ती दंगल मेला स्थगित किया जाता है lअखाड़ों से जुड़े पहलवान मेला कमेटी जन भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए गांधी जयंती के अवसर पर पौधारोपण का आयोजन किया जाएगा इस वर्ष पचलंगी ग्राम के समाजसेवी भामाशाह क्षेत्र के छोटे लाल यादव की प्रथम पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण कर 1100 पेड़ लगाए जाएंगे l