स्काउट गाइड के स्थानीय संघ के वार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन
उदयपुरवाटी/ गुढा गोड़जी / सुमेर सिंह राव
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा गोरजी में गुरुवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्थानीय संघ गुढ़ा गोरजी के वार्षिक अधिवेशन का आयोजन हुआ इस मौके पर जिला मुख्य आयुक्त प्रह्लाद राय जांगिड़ मुख्य अतिथि थे तथा अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नंदलाल वर्मा एवं प्रभारी जिला कमिश्नर रणजीत सिंह शेखावत ने की सीओ स्काउट महेश कलावत, कमिश्नर शीशराम यादव, रामअवतार दायमा सरपंच गुढ़ा गोडजी, गाइड कमिश्नर विजय इंदिरा विशिष्ट अतिथि थे। स्थानीय संघ की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नंदलाल वर्मा व मुख्य जिला आयुक्त प्रह्लाद राय जांगिड़ का सचिव सत्यपाल कांटीवाल, कोषाध्यक्ष भंवर सिंह शेखावत ,नाहर सिंह गिल, महावीर प्रसाद व सन्त कुमार शर्मा ने साफ व स्कार्फ पहना कर सम्मान किया।आए हुए सभी अतिथियों का माला व स्कार्फ पहनकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर सचिव सत्यपाल कांटीवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कोषाध्यक्ष भंवर सिंह शेखावत नेआय- व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया नाहर सिंह गिल ने आगामी वर्ष के अनुमानित आय व्यय के बारे में बताया वह महावीर प्रसाद कुमावत ने गत अधिवेशन की कार्यवाही को सदन के पटल पर रखा कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नंदलाल वर्मा ने बताया कि स्काउटिंग संस्कारों की कार्यशाला है यहीं से बच्चा अच्छे संस्कार प्राप्त कर भावी जीवन में स्वयं का वह समाज का भला कर पाता है व समाज को अपराध मुक्त वातावरण उपलब्ध करा सकता है जिला मुख्य आयुक्त प्रह्लाद राय जांगिड़ ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गतिविधि चल रही है प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों को इससे जोड़कर संस्कारों की जड़ों को मजबूत करना चाहिए। सीओ स्काउट महेश का लावत ने कहा कि स्काउटिंग एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है इसके माध्यम से हम मानव सेवा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर समाज को नई दिशा देने में कामयाब हो सकते हैं सर्विस इत्यादि में स्काउटिंग के लाभ के बारे में भी चर्चा की एनसीसी ऑफिसर रहे प्रभारी जिला कमिश्नर रणजीत सिंह शेखावत ने कहा कि मैं जितना महत्व है एनसीसी को देता हूं उतना ही स्काउटिंग को भी देता हूं मेरी ओर से इस गतिविधि को सुचारू रूप से चलाने में कोई कमी नहीं रहेगी कमिश्नर शीशराम यादव ने बताया कि स्काउटिंग से जुड़े व्यक्ति की अलग ही पहचान होती है वह दूसरों पर आश्रित न होकर दूसरों के लिए प्रेरक का काम करता है विजय इंदिरा सहायक जिला कमिश्नर गाइड ने आए हुए मेहमानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह स्काउटिंग गतिविधि को प्रभावी रूप से संचालित करवाने में कोई कमी नहीं रखेंगी सहयोग के लिए पूर्ण तत्पर रहेंगी। स्थानीय संघ के सचिव सत्यपाल कांटीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सत्यपाल कांटीवाल ,नाहर सिंह गिल व महेश कुमार बामलास को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नंदलाल वर्मा जिला मुख्य आयुक्त प्रह्लादराय जांगिड़ व सी ओ स्काउट महेश कलावत ने जिला कलेक्टर के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में कमिश्नर राजेंद्र सिंह नरूका सचिन कुमार संतलाल देवठिया, सत्येंद्र प्रकाश, रंजना मोर्य, प्रधानाध्यापक रिशाल सिंह विद्याधर सिंह रणवा ,राजेंद्र प्रसाद सैनी, संत कुमार शर्मा ,सहायक सचिव विनोद कुमार, मुकेश कुमार ,महेश कुमार बामलास डॉ सत्यनारायण,किशनलाल शर्मा व प्रधानाध्यापक विपिन पूनिया आदि उपस्थित रहे I