बयाना पूर्व सैनिक संघ की बैठक में सुने अभाव अभियोग
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) पूर्व सैनिक संघ की बैठक शुक्रवार के पंचायत समिति कार्यालय परिसर में हुई। जिसमें जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कर्नल केबीएस ठेनुआ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिन्होने पूर्व सैनिको व शहीदो और उनके परिजनो तथा वीरांगनाओ के अभाव अभियोगो की सुनवाई करते हुऐ उनके निदान के आवश्यक उपाय किये जाने का आश्वासन दिया। पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष बलराम कांमर ने बताया कि इस दौरान पूर्व सैनिको को एजूकेशन स्कीम, पीएम स्कीम मैरिज ग्रान्ट व ईसीएचएस सुविधा सहित उनकी पेन्शन व पहचान पत्र एवं बच्चो के पहचान पत्र जारी कराये जाने बैंक खातो का सत्यापन कराने आदि की भी जानकारी दी गई। इस बैठक में शहीद सैनिको की वीरांगनाओ की समस्याओ का समाधान कराये जाने तथा सीएसडी केन्टीन खुलवाये जाने की भी मांग की गई। इस अवसर पर सूबेदार ज्ञानसिहं, विजेन्द्रसिहं, केप्टान जलसिहं, पूर्व अध्यक्ष सुबुद्वीसिहं,उपाध्यक्ष प्रेमसिहं,देवीसिहं गुर्जर, राजाराम, पुरूषोत्तम दमदमा, अजयसिहं, जगदीश आदि भी मौजूद रहे।